बिहार में आज कम हुए कोरोना संक्रमण के मामले, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरावने
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 10,174 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,05,103 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 75 संक्रमितों की मौत हो गई है.
पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 10,174 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,05,103 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 75 संक्रमितों की मौत हो गई है. बिहार में रविवार को 11,259 संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी. राज्य में सोमवार को पटना सहित तीन जिलो में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. बिहार में कोविड-19 के 67 और रोगियों की मौत, संक्रमण के 11,259 मामले सामने आए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10,174 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1,745 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गोपालगंज में 541 तथा कटिहार में 706 नए कोरोना संक्रमित मिले.
राज्य में एक दिन में कुल 1,00,112 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,800 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 81.97 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,174 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,103 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 75 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3,357 तक पहुंच गई है.