पटना, 28 जनवरी : बिहार में नीतीश कुमार के रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महागठबंधन की सरकार गिर गई है. इसके बाद नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. बिहार में अब फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.
नीतीश कुमार नौवीं बार जहां बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, वहीं भाजपा की ओर से दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. इधर, भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उप नेता विजय कुमार सिन्हा के बनाए जाने के बाद तय माना जा रहा है कि भाजपा कोटे से सम्राट और विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. यह भी पढ़ें : Bihar Political Crisis: बीजेपी ने की बिहार में NDA सरकार बनाने की घोषणा, शाम तक नड्डा पहुंचेगे पटना
इस संबंध में हालांकि जब आईएएनएस ने सिन्हा से बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं, उसके बाद कुछ कहेंगे. इधर, रविवार की शाम ही शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है.