Bihar: हिंसक प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, अब न मिलेगी सरकारी नौकरी और न ही कोई ठेका
बिहार (Bihar) में अब हिंसक प्रदर्शन (Protests) करने वालों की खैर नहीं है. दरअसल बिहार की नीतीश सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देने का फैसला किया है. इस संबंध में बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एक आदेश जारी कर बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
पटना: बिहार (Bihar) में अब हिंसक प्रदर्शन (Protests) करने वालों की खैर नहीं है. दरअसल बिहार की नीतीश सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देने का फैसला किया है. इस संबंध में बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एक आदेश जारी कर बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. Meena Harris, Rihanna, Greta Thunberg, Jim Costa जैसे इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने भारत में जारी किसान आंदोलन पर कही ये बात
बिहार पुलिस (Bihar Police) मुख्यालय ने चरित्र सत्यापन को लेकर जारी नए आदेश में कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कानून और व्यवस्था से संबंधित किसी भी आपराधिक कृत्य, विरोध या सड़क अवरोध में शामिल होता है और उसे इसके लिए आरोपित किया गया है, तो यह पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के चरित्र सत्यापन रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लिखित किया जाएगा. बिहार पुलिस का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है और आगामी 6 फरवरी को देशभर में 'चक्का जाम' विरोध करने वाले है.
बिहार पुलिस ने कहा आपराधिक गतिविधि में लिप्त लोगों को गंभीर परिणामों के लिए तैयार रहना चाहिए, उन्हें सरकारी नौकरी या राज्य के स्वामित्व वाले ठेके प्राप्त करने के लिए काबिल नहीं माना जाएगा. यानी की अगर पुलिस चार्जशीट दाखिल करती है तो शख्स को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी और सरकारी ठेका भी नहीं मिलेगा.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार के इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा “मुसोलिनी और हिटलर को चुनौती दे रहे नीतीश कुमार कहते है अगर किसी ने सत्ता व्यवस्था के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी. मतलब नौकरी भी नहीं देंगे और विरोध भी प्रकट नहीं करने देंगे. बेचारे 40सीट के मुख्यमंत्री कितने डर रहे है?”