पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) स्थित बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल (Bishop Scott School) की संचालिका द्वारा हाल ही में एक महिला अभिभावाक के साथ स्कूल फी को लेकर बदतमीजी का मामला सामने आया था. अब इस मामले को लेकर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रणजीत कुमार सिंह ने पटना के बिशप स्कॉर्ट गर्ल्स स्कूल के खिलाफ जांच का आदेश दिया है और पूरे मामले में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है.
रणजीत कुमार सिंह ने साफ कहा है कि देश में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आदेश दिया था कि किसी तरह का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज नहीं लगेगा इसके अलावा स्चूलों द्वारा अभिभावकों के उपर फी को लेकर पर कोई दवाब नहीं बनाने के आदेश दिया गया था.
यह भी पढ़ें- बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाया कोहराम, आज 83 लोगों की मौत- पीएम मोदी ने जताया दुख
बता दें कि हाल ही में बिशप स्कॉर्ट गर्ल्स स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें स्कूल की प्राचार्या ने एक अभिभावक के साथ बदसलूकी करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया था. ऐसा सिर्फ इसीलिए हुआ था क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन चार्ज का अभिभावक ने विरोध किया था.
बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या द्वारा अभिभावक के साथ की गई इस बदसलूकी के बाद पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक भी नाराज हैं. संजीव पाठक ने इस पूरे मामले पर पटना के कमिश्नर, डीएम, शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को एक पत्र लिखकर शिकायत की है.