पटना: बिहार (Bihar) में दो बच्चों के बैंक खातों में इतनी बड़ी रकम आई है जिसने उनके परिवार सहित पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया है. दोनों लड़के कटिहार (Katihar) जिले के बगौरा पंचायत के पस्तिया गांव के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार के खातों में 900 करोड़ रुपये से अधिक की रकम आई है. Bihar: रिश्वत लेने के आरोप में मद्य निषेध विभाग के तीन सिपाही समेत पांच गिरफ्तार.
दरअसल दोनों बच्चों के खाते में स्कूल की पोशाक राशि का पैसा आना था. लेकिन अचानक इतना पैसा आ गया कि परिवार वालो सहित बैंक भी दंग रह गया. दोनों बच्चे रातों रात करोड़पति बन गए. यह किसी को समझ नहीं आया कि यह कैसे मुमकिन है.
स्कूल यूनिफॉर्म के लिए राज्य सरकार द्वारा जमा की गई राशि के बारे में जानने के लिए दोनों लड़कों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के स्थानीय सेंट्रलाइज्ड प्रीसेसिंग सेंटर (CPC) का दौरा किया तो वे हैरान रह गए, हर कोई यही सोचने लगा कि कितनी बड़ी रकम खाते में आई कैसे.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक और क्लास 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 60 करोड़ से अधिक और गुरु चरण विश्वास के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा रुपये आए. इस पूरे मामले से ब्रांच मैनेजर मनोज गुप्ता हैरान रह गए और ब्रांच ने दोनों खाते से पैसे निकालने पर रोक लगा दी. ब्रांच मैनेजर मनोज गुप्ता ने कहा कि दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगा दी गई है यानि एक तरह से खाता फ्रीज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
खगड़िया में शख्स के खाते में आए 5 लाख से ज्यादा रुपये
बिहार के खगड़िया में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. व्यक्ति के अकाउंट में अचानक ही साढ़े पांच लाख रुपये आ गए. रंजीत दास नाम के एक निजी ट्यूटर को बैंक की त्रुटि के कारण उनके खाते में 5.5 लाख रुपये मिले.
कमाल की बात ये कि उस शख्स ने उनमें से कुछ पैसों को खर्च भी कर दिया. जब बैंक ने नोटिस भेजकर इस रंजीत दास नाम के इस शख्स से पैसे वापस मांगे तो शख्स ने राशि वापस करने से इनकार कर दिया. रंजीत दास ने कहा कि ये पैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिजवाए हैं.