Nitish Kumar Resigns: बिहार में सियासी उठापटक के बीच आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर सीएम पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में एक बार फिर से सरकार गिर गई. वहीं कहा जा रहा है कि बीजेपी की मदद से नीतीश कुमार आज शाम तक 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. हालांकि बीजेपी की तरफ से अधिकारिक तौर से समर्थन देने का ऐलान होना बाकी है.
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन की सरकार समाप्त हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार चलाने में दिक्कत आ रही थी, परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग और इधर उधर से भी सुनने को मिल रहा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: Bihar Politics: बिहार में सियासी उठापटक पर लगा विराम, जीतन राम मांझी ने कहा- ‘एनडीए में हैं, एनडीए में रहेंगें’
नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा:
"Today, I have resigned as the Chief Minister and I have also told the Governor to dissolve the government in the state," says JD(U) president Nitish Kumar pic.twitter.com/uDgt6sbBO3
— ANI (@ANI) January 28, 2024
हालांकि सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अभी तक आरजेडी की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. जिसका लोगों का इंतजार है. हालांकि बिहार में सियासी हलचल के बीच आरजेडी इस मामले में अब तक चुपी साध रखी है.