बिहार: मुजफ्फरपुर में ऑटो ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस वाले की पिटाई ( फोटो क्रेडिट - ANI )

पटना: अपराधियों पर लगाम लगाने का काम पुलिस करती है. पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि वे कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखें. लेकिन अगर पुलिस ही सुरक्षित न रहे तो क्या होगा. एक ऐसा ही बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर रिक्शा ड्रावर (Autorickshaw Driver) और उसके साथियों ने पुलिस वाले को दौड़ा-दौड़ाकर बेहरमी से पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि यह पूरा मामला बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur) में बीच सड़क पर पुलिस के एक सिपाही को आटोरिक्शा ड्राइवर और उसके साथियों ने जमकर बेहरमी से पीटा. इस घटना के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. खबरों के मुताबिक पुलिस वाले की गलती महज इतनी थी कि उसने अघोरिया बाजार चौक पर सड़क के गलत दिशा में आ रहे ऑटो को रोकने और उसे फटकार लगाने की गलती कर दी. फिर क्या आरोपियों का गुस्सा फुट पड़ा.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: उधार वापस मांगने पर व्यक्ति की कर दी गई हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी पुलिस वाले को गंदी गालियां देते हुए पीट रहे हैं. वहीं पिटाई का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया, फिलहाल मामल दर्ज कर लिया गया है. लेकिन जिस तरह से आरोपियों ने सरेआम एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर उससे स्पष्ट होता है कि बिहार में कैसी कानून व्यवस्था है.