पटना, 5 दिसंबर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई दिग्गज नेता गुरुवार को मुंबई रवाना हुए जहां वे महाराष्ट्र की महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बहाने एनडीए अपनी एकता भी दिखाएगा. पटना से मुंबई रवाना होने के पूर्व जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा, "महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है. यह सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए कार्य करेगी. उस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हम लोग जा रहे हैं." मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 साल से प्रदेश की यात्रा करते रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे. यह भी पढ़ें: शिंदे उपमुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो कोई विधायक नयी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा: सामंत
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुंबई रवाना होने के पहले पटना में कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. हम लोग एनडीए के घटक दल हैं और शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इससे पहले बिहार के एक अन्य उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बताया गया कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार नए मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा और इसमें एनडीए के कई मुख्यमंत्री और नेता शामिल होंगे.