Pappu Yadav Threat: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, MP पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ बिहार पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के नाम धमकी दिया था. धमकी के बाद बिहार पुलिस आरोपी की तलाश में थी. आखिरकार बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता है और आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा है.

Credit-(FB)

Pappu Yadav Threat: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ बिहार पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के नाम धमकी दिया था. धमकी के बाद बिहार पुलिस आरोपी की तलाश में थी. आखिरकार बिहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता है और उसे दिल्ली से धर दबोचा है.

बिहार की पूर्णिया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश पांडे है. फिलहाल आरोपी से पुलिस धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिफ्तार आरोपी बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी का लॉरेंस बिश्‍नोई से कोई कनेक्‍शन नहीं है.यह भी पढ़े: Pappu Yadav को Lawrence Vishnoi Gang ने दी धमकी, फोन पर कहा, ‘सुधर जाओ, वरना…’ (AUDIO)

पप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार:

पुलिस ने मोबाइल के साथ सिम भी बरामद किया:

गिरफ्तार आरोपी के पास पुलिस ने मोबाइल और वह दुबई का सिम भी बरामद हुआ है. जिस मोबाइल और सिम से नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी गई थी. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने ने बताया कि कुछ दिन पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर महेश पांडे ने दुबई के 97 कोड वाले नंबर से फोन किया था और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि जिस मोबाइल से और जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है.

धमकी के बाद पप्पू यादव ने वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी:

बता दें कि पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की है. पप्पू यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर अपने लिए 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा बढ़ाकर 'जेड श्रेणी' करने की मांग थी. पूर्णिया के सांसद ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी की थी.

 

Share Now

\