![Liquor Smuggler Crushes Inspector in Bihar: बेगूसराय में शराब तस्कर ने कार से दारोगा को कुचलकर मारा, हादसे में बचे होम गार्ड से सुने घटना की जुबानी- VIDEO Liquor Smuggler Crushes Inspector in Bihar: बेगूसराय में शराब तस्कर ने कार से दारोगा को कुचलकर मारा, हादसे में बचे होम गार्ड से सुने घटना की जुबानी- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Bihar-Home-Gaurd-380x214.jpg)
Liquor Smuggler Crushes Inspector in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार प्रदेश में शराब तस्कर बेलगाम अब पुलिस अधिकारियों को ही निशाना बना रहे हैं. बेगूसराय जिले में मंगलवार की देर रात शराब तस्कर ने एक दारोगा को अपने वाहन से कुचलकर मार दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नावकोठी थाना क्षेत्र में कोई शराब तस्कर शराब की खेप लेकर जाने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास पुलिस अवर निरीक्षक खामस चौधरी अन्य तीन पुलिसकर्मियों के साथ आने जाने वाले वाहनों की जांच के लिए खड़े थे.
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि रात के करीब एक बजे एक ऑल्टो कार आती दिखी. पुलिस को देखते ही कार के चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी और दारोगा खामस चौधरी को टक्कर मार दी, जिससे वे नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Parliament Security Breach: घुसपैठियों को संसद का पास दिलाने वाले भाजपा सांसद से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई: कांग्रेस
#WATCH | Begusarai: "...A car came from behind and hit me...We were stationed at the Chhatauna Budhi Gandak river bridge. The incident happened at around 12:00 midnight...A total of four people were on duty. Only I was injured, while the officer Khamas Chaudhary died...," says… https://t.co/FOYYIjbt2M pic.twitter.com/86N7fESCKQ
— ANI (@ANI) December 20, 2023
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य जवान को चोट लगी है जिसको सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के तुरंत बाद बखरी के एसडीपीओ, नावकोठी के थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. कुमार ने बताया कि बखरी के एसडीपीओ के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बना दी गई है. आल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही हैं.