पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से लोग बेहद परेशान है. कई दिन गुजर जाने के बावजूद भी सड़के पानी में डूबी हुई है, जिससे लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए है. हालांकि मंगलवार से बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन फिर भी खाने-पीने की भयंकर समस्या हो रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में कुछ लोग इलाके में जल-जमाव की समस्या को लेकर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का वाहन को रोकते दिखाई पड़ रहे है. यह वीडियो हाजीपुर के सर्किट हाउस का बताया जा रहा है. जहां सोमवार को उन्हें गंगाब्रिज कॉलोनी और चौरमहल नगर के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़े- बिहार: पटना समेत इन जिलों में 3 और 4 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
लोगों के विरोध को देखकर केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी से बाहर आए और लोगों को शांत करने के लिए बातचीत की. उन्होंने इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से भी बात की और प्राथमिकता के आधार पर काम पूरा करने के लिए कहा. लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
#WATCH Bihar: Locals 'gherao' Union Minister Ram Vilas Paswan in Hajipur, over flooding & water-logging issues. (30.09.19) pic.twitter.com/guX8elQsV5
— ANI (@ANI) October 2, 2019
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ नाराज लोगों ने यहां तक कहा कि वे केंद्रीय मंत्री को तब तक नही जाने देंगे, जब तक कि उनके इलाके से पानी बाहर नहीं निकाला जाता. हालांकि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रामविलास पासवान की गाड़ी को सुरक्षित रवाना करवाया.