Bihar Flood: बिहार के दरभंगा में बाढ़ ने मचाई तबाही, पलक झपकते ही बह गया उप स्वास्थ्य केंद्र (देखें वीडियो)

बता दें कि दरभंगा जिले के अतिहार गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में उप स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ के पानी में पलक झपकते ही बह गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां के लोग कितने डरे हुए और असहाय महसूस कर रहे हैं. शनिवार की शाम से बढ़ रहे नदी के जलस्तर के कारण कई गांव का संपर्क टूट गया है.

दरभंगा में बाढ़ ने मचाई तबाही (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार (Bihar) में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तबाही मची हुई हैं. कमला बलान नदी (Kamala Balan River) में जलस्तर (Water Level) में वृद्धि के साथ बाढ़ (Flood) ने दरभंगा (Darbhanga) क्षेत्र में दस्तक दे दी है. निचले इलाके में पानी फैल गया है. यहां गांव के लोगों को प्रत्येक साल बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है. बाढ़ की दस्तक के कारण तटबंध और नदी किनारे रहने वाले कई परिवार ऊंचे स्थानों का रूख करने लगे है. Bihar Flood: दरभंगा सहित कई जिलों में विभिन्न नदियों के उफान से आई बाढ़ का पानी उतरा, दिखने लगा बर्बादी का मंजर

बता दें कि दरभंगा जिले के अतिहार गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में उप स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ के पानी में पलक झपकते ही बह गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां के लोग कितने डरे हुए और असहाय महसूस कर रहे हैं. शनिवार की शाम से बढ़ रहे नदी के जलस्तर के कारण कई गांव का संपर्क टूट गया है. जिला प्रशासन की ओर से सरकारी नाव चलाने के अलावा प्रभावित गांव को एसडीआरएफ के हवाले किया गया है.

जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने को बताया कि सुबह आठ बजे वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर 2.21 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था, जो दिन में दो बजे 1.97 लाख क्यूसेक हो गया. जिले का कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर व सदर प्रखंड का दियारा इलाका बाढ़ प्रभावित माना जाता है.

सारण तटबंध से उतरते ही सदर प्रखंड, मांझा व बरौली प्रखंड के चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देता है. घरों में पानी घुसने और सड़कों पर तेज धार बहने से लोगों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया है. बता दें कि हजारों की संख्या में लोग बांध पर शरण ले चुके हैं. लेकिन यहां कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मेडिकल सुविधा भी नहीं है.

Share Now

\