Bihar: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के घर से एक युवक का शव बरामद, आरोपी फरार, जांच जारी
नवादा के एसपी अंबरीश राहुल (Photo Credit: ANI)

नवादा, बिहार: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के घर से एक युवक का शव बरामद. नवादा के एसपी अंबरीश राहुल कहते हैं, ''शाम करीब साढ़े चार बजे नरहट थाने को सूचना मिली कि विधायक नीतू सिंह के घर में एक शव पड़ा है... नरहट थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे... मृतक एक नीतू सिंह के दूर के रिश्तेदार... हम एफएसएल टीम (फॉरेंसिक टीम), डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट ब्यूरो के विशेषज्ञों को बुला रहे हैं... साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे, और फिर हमारे द्वारा जांच की जाएगी... आरोपी है फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और मामले में कुछ अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं..."

देखें वीडियो: