पटना: छपरा के राजेंद्र कॉलेज (Rajendra College) के प्रिंसिपल और 12 असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों को देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) की जयंती के अवसर पर फ़िल्मी गाने पर डांस करना महंगा पड़ा है. डांस के वीडियो वायरल होने के बाद करीब तीन महीने बाद शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है. इस मामले में वायरल हुए वीडियो की जांच के लिए बनी विश्वविद्यालय स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्यों को भी उचित रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने के कारण सस्पेंड किया गया है.
इन शिक्षकों को राजभवन से मिले निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य व वर्तमान में नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, राजेन्द्र कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ विवेक तिवारी, डॉ गोपाल कुमार सहनी, डॉ इकबाल जफर अंसारी, डॉ रूपा मुखर्जी, डॉ तनु गुप्ता, डॉ तनुका चटर्जी, डॉ बथियार, डॉ रमेश कुमार, डॉ अब्दुल रशीद, डॉ रचना मिश्रा, डॉ रामानुज यादव व डॉ सहदाब हाशमी को सस्पेंड किया गया है. यह भी पड़े: राजस्थान: वर्दी में महिला पुलिसकर्मी ने सपना चौधरी के गाने पर जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो:
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही इन्हें 15 दिनों के अंदर सभी को यह भी बताना होगा कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई क्यों न की जाए?. कॉलेज में डांस करने के बाद एक साथ इतने शिक्षकों को सस्पेंड करने के बाद बिहार के शिक्षा विभाग में हडकंप मचा हुआ है.