Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट को लेकर गहमा-गहमी बढ़ी, सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे, देखें वीडियो
Nitish Kumar | PTI

Bihar Floor Test: बिहार में एनडीए की नीतीश कुमार रहेगी या जाएगी. उनकी आज अग्नि परीक्षा होना बाकी है. सरकार बचाने के लिए उन्हें आज सदन में विश्वास मत पेश करना है. विश्वास हासिल नहीं कर पाने पर उनकी सरकार अल्पतम आने पर गिर भी सकती है. विश्वास के लिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं का विधानसभा में पहंचना शुरू हो गया है. फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिये सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हैं.

 

फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए सदन पहुंचे बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी...स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी...हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं." यह भी पढ़े: Bihar Floor Test: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, बिहार में JDU-NDA साबित करेगी बहुमत

Video:

Tweet:

Video:

बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं.  वहीं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचने पर विधायकों ने विक्ट्री का दावा किया.