बिहार: नवादा में बिजली के खंभे से टकराई बस, तीन यात्रियों की मौत, 12 घायल
बिहार के नवादा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, नवादा जिले के कावाकोल में यात्रियों से भरी बस बिजली के खंभे से टकरा गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली के खंभे से टकराने के बाद हाईटेंशन तार के गिरने से बस में करंट आ गया और इस कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबिक 12 घायल बताए जा रहे हैं
बिहार (Bihar) के नवादा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, नवादा (Nawada) जिले के कावाकोल (Kawakol) में यात्रियों से भरी बस बिजली के खंभे (Electricity Pole) से टकरा गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजली के खंभे से टकराने के बाद हाईटेंशन तार के गिरने से बस में करंट आ गया और इस कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबिक 12 घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उधर, समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर की एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के बाबाधाम से वापस अपने घर मुजफ्फरपुर के जलालपुर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. यह भी पढ़ें- बिहार: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सरकारी सेवाओं की खुली पोल, एम्बुलेंस न होने के कारण पिता को कंधे पर ले जाना पड़ा बेटे का शव
नालंदा जिले में भी बुधवार को पिकअप वैन के सड़क के बीच बने डिवाइडर के टकरा जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.