Bihar: BJP का बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे 2025 का विधानसभा चुनाव
Samrat Choudhary and Nitish Kumar | PTI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी और JDU के रिश्ता ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. JDU नई NDA सरकार में किंगमेकर की भूमिका में आ गई है और इसके बाद बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. बीजेपी बिहार में अगला विधानसभा चुनाव JDU के नेतृत्व में लड़ेगी. बिहार बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हम 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में 1996 से हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन की सरकार में बीजेपी को उठाना होगा साथियों की मांगों का बोझ, बिहार और आंध्र को मिल जाएगा विशेष राज्य का दर्जा?

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी कहा कि 2025 में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमारे एनडीए के नेता हैं इसमें किसी को कहां शक है, इसमें कुछ लोग पिछले दरवाजे, चोर दरवाजे से घुसना चाहते हैं. RJD के लोग भ्रम का वातावरण बनाते हैं क्योंकि उनको हिम्मत नहीं है कि जनता का जनादेश लेकर सत्ता में आएं, इसलिए वो इस तरह का माहौल तैयार करते हैं.'

प्रशांत कुमार भी लड़ेंगे चुनाव

देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोरने गुरुवार को कहा कि अगला विधानसभा चुनाव वे मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब चुनाव लड़ेंगे तो राजद के अध्यक्ष लालू यादव और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार जैसे नेताओं के दांत खट्टे हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, "मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा.पश्चिम बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा कि मैंने ही उनकी नस ढीली की थी. समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं. हम उनमें से नहीं हैं."