Bihar: लाठीचार्ज से नहीं हार्ट अटैक से हुई बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा; BJP ने किया खारिज
बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि विजय सिंह की मौत पुलिस की लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक के कारण हुई थी. पटना जिला प्रशासन ने पीएमसीएच के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है.
पटना: बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh) की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि विजय सिंह की मौत पुलिस की लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक के कारण हुई थी. पटना जिला प्रशासन ने पीएमसीएच के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है. दरअसल 13 जुलाई को बीजेपी द्वारा विधानसभा मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस प्रदर्शन को रोकने के लिए बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान विजय सिंह की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि विजय सिंह की मौत हृदय रोग एवं इससे जुड़ी जटिलता के कारण हुई है. हालांकि बीजेपी इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सही नहीं मान रही है. नीतीश कुमार बोले, विपक्षी दलों के गठबंधन में अभी और दल होंगे शामिल.
बीजेपी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. पार्टी इस मामले में बिहार सरकार पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, राज्य सरकार मामले में लीपापोती कर रही है झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाई गई है. सम्राट चौधरी ने कहा, हम सरकार से पोस्टमार्टम वीडियो की मांग करते हैं. सम्राट चौधरी ने दावा किया विजय सिंह उस दिन पूरी तरह से स्वस्थ थे और उन्हें कोई समस्या नहीं थी.
बीजेपी का आरोप है कि पार्टी के जहानाबाद जिले के महासचिव विजय कुमार की पुलिस द्वारा ‘‘क्रूरता पूर्वक’’ लाठीचार्ज में घायल होने के कारण मौत हुई. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बीजेपी नेता की मौत पर नीतीश सरकार को घेरा और सवाल किया कि क्या बिहार में इस समय ‘‘अघोषित आपातकाल’’ है?
बीजेपी उठा रही फायदा: JDU
बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के मामले पर JDU बीजेपी पर राजनीतिक फायदे की कोशिश का आरोप लगा रही है. JDU का कहना है, "बीजेपी अपने नेता विजय कुमार की मौत का राजनीतिक फायद उठा रही है, बीजेपी के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. ऐसा करना उनकी आदत है."