Bihar Accident: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार पर्यटक बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना कोलकाता-दिल्ली एनएच 19 पर कुंद्रा पुलिस थाना अंतर्गत चिलबिली गांव में हुई. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी रामेश्वर राम ने बताया कि बस गलत दिशा में चल रही थी और विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई.
हमने बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया है. बस का चालक केबिन में फंस गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल लोगों में से एक अनीता दास ने हमें बताया कि वे कोलकाता से यात्रा कर रही थी और वह ताजमहल देखने के लिए आगरा जा रहीं थी. इसके बाद वह अयोध्या जातीं. यह भी पढ़े: Road Accident In Bihar: बिहार में ट्रक पलटने से 8 मजदूरों की मौत, राजस्थान के रहने वाले थे सभी मृतक
एनएचएआई अधिकारी रामेश्वर राम ने कहा कि बस सुबह चाय के लिए सड़क किनारे एक भोजनालय में थोड़ी देर रुकी. इसके बाद बस वाराणसी की ओर चल दी। इसके 2 से 3 मिनट बाद ही बस एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई.