बिहार: 2 बाइक की टक्कर और फिर भारी वाहन के चपेट में आने से 3 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

सुपौल, 12 नवंबर: बिहार (Bihar) के सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर और फिर एक भारी वाहन की ठोकर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. Mumbai Godown Fire: मुंबई में कबाड़ गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी और हरियाही के बीच एनएच-57 पर एक पेट्रोल पंप में से दो बाइक सवार अपने-अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाकर वापस सड़क पर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच पर ही दोनों बाइकों में टक्कर हो गई और उसपर सवार गिर पड़े. इसी दौरान सड़क पर से एक भारी वाहन गुजर रहा था जिसकी चपेट में बाइक आ गई. निर्मली के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त दमतोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मधुबनी जिला के घोघरडीहा निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार राय, अन्धरामठ थाना क्षेत्र के न्योर निवासी मोहम्मद आरिफ और सुपौल के भपटियाही निवासी मोहम्मद शफीक के रूप में की गई है. इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए स्थनीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है.