बिहार के कटिहार जिले (Bihar, Katihar) के रहने वाले दो स्कूली बच्चे रातों-रात करोड़पति बन गए. इनमें से एक बच्चे के खाते में 900 करोड़ आए. जबकी दूसरे बच्चे के खाते में 60 करोड़ रुपये क्रेडिट हुए. अपनी स्कूल की ड्रेस के पैसे बैंक खाते से निकालने पहुंचे ये बच्चों ने जब अपने बैंक खाते का विवरण चेक किया तो उनके साथ-साथ वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए. ये दोनो बच्चे छठी कक्षा के छात्र हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों बच्चे अपने माता पिता के साथ में अपने बैंक खाते का विवरण लेने बैंक पहुंचे थे. जब उनके अकाउंट का मेन बैलेंस बताया गया तो उनके होश उड़ गए. वहां मौजूद हर शख्स हैरान था कि उनके बैंक खाते में अचानक से इतने पैसे कैसे आ गए?
बिहार में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का ऐलान, कोचिंग संस्थानों को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला
इस दौरान एंट्री देखकर वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र असित कुमार के खाते- 1008151030208001 में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा दर्शाई गई, जबकि गुरुचन्द्र विश्वास के खाते- 1008151030208081 में 60 करोड़ रुपये से अधिक डिपॉजिट दिखाई दे रहे थे.
Bihar | 2 boys in Katihar were rumoured to mysteriously receive crores of Rupees in their bank accounts
Branch Manager said their account statement showed this due to an issue in CBS (Core Banking Solutions) system. No money transferred. Issue resolved: Udayan Mishra, Katihar DM pic.twitter.com/gQbDBG8TGZ
— ANI (@ANI) September 16, 2021
वहीं ग्रामीण बैंक के भेलागंज के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता भी बच्चों के खातों का बैलेंस देखकर हैरान हो गए. उन्होंने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी और उनके खातों को फ्रीज करते हुए जांच के आदेश दे दिए. वहीं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी ये मामला लाया गया.
वहीं कलेक्टर उदयन मिश्रा ने जांच के बाद कहा कि ब्रांच मैनेजर ने इस बात की जानकार दी है कि उक्त बच्चों के खाते में सीबीएस के चलते यह राशि दिख रही थी. खातों में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ था. इस मामले की जांच के बाद ये मसला सुलझा लिया गया है.