बिहार के दो स्कूली छात्र रातों-रात बन गए करोड़पति, एक खाते में आए 900 करोड़ रुपये तो दूसरे के खाते में क्रेडिट हुए 60 करोड़, जानिए क्या है पूरा मामला
photo-ANI, Twitter

बिहार के कटिहार जिले (Bihar, Katihar) के रहने वाले दो स्कूली बच्चे रातों-रात करोड़पति बन गए. इनमें से एक बच्चे के खाते में 900 करोड़ आए. जबकी दूसरे बच्चे के खाते में 60 करोड़ रुपये क्रेडिट हुए. अपनी स्कूल की ड्रेस के पैसे बैंक खाते से निकालने पहुंचे ये बच्चों ने जब अपने बैंक खाते का विवरण चेक किया तो उनके साथ-साथ वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए. ये दोनो बच्चे छठी कक्षा के छात्र हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों बच्चे अपने माता पिता के साथ में अपने बैंक खाते का विवरण लेने बैंक पहुंचे थे. जब उनके अकाउंट का मेन बैलेंस बताया गया तो उनके होश उड़ गए. वहां मौजूद हर शख्स हैरान था कि उनके बैंक खाते में अचानक से इतने पैसे कैसे आ गए?

बिहार में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का ऐलान, कोचिंग संस्थानों को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला

इस दौरान एंट्री देखकर वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र असित कुमार के खाते- 1008151030208001 में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा दर्शाई गई, जबकि गुरुचन्द्र विश्वास के खाते- 1008151030208081 में 60 करोड़ रुपये से अधिक डिपॉजिट दिखाई दे रहे थे.

 

वहीं ग्रामीण बैंक के भेलागंज के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता भी बच्चों के खातों का बैलेंस देखकर हैरान हो गए. उन्होंने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी और उनके खातों को फ्रीज करते हुए जांच के आदेश दे दिए. वहीं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी ये मामला लाया गया.

वहीं कलेक्टर उदयन मिश्रा ने जांच के बाद कहा कि ब्रांच मैनेजर ने इस बात की जानकार दी है कि उक्त बच्चों के खाते में सीबीएस के चलते यह राशि दिख रही थी. खातों में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ था. इस मामले की जांच के बाद ये मसला सुलझा लिया गया है.