प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत मोदी सरकार ने फरवरी 2019 में की थी. इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके.
अब किसान 20वीं किस्त का कर रहे हैं इंतज़ार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार दौरे के दौरान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. अब इस किस्त को आए हुए करीब 4 महीने हो चुके हैं, और देशभर के किसान अगली यानी 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब आएगी 20वीं किस्त?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20वीं किस्त 20 जून 2025 (शुक्रवार) को जारी की जा सकती है. हालांकि, अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. किस्त जारी होने से पहले सरकार इसकी तारीख बताएगी और फिर किसानों के खातों में पैसे भेजे जाएंगे.
यह भी पढ़े-EPFO ने अपने 7.7 करोड़ सदस्यों से की अपील, मुफ्त सेवाओं के लिए न दें पैसे, एजेंटों से रहें सावधान
कितना पैसा मिलता है पीएम किसान योजना में?
इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता मिलती है. यह धनराशि हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. अब तक 19 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं, और 20वीं किस्त जल्द आने वाली है.
बिना ईकेवाईसी नहीं मिलेगी किस्त
पीएम किसान योजना का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है. लेकिन इसका लाभ लेने के लिए किसानों को ईकेवाईसी (E-KYC) करवाना जरूरी है. अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. किसान आसानी से वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ओटीपी (OTP) आधारित ईकेवाईसी कर सकते हैं.
कैसे चेक करें कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं?
- सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Beneficiary List’ नाम के बड़े बॉक्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपनी राज्य, ज़िला, तहसील और गांव की जानकारी भरें.
- फिर ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी.
- इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो 20वीं किस्त जल्द ही आपके खाते में आ सकती है – लेकिन ईकेवाईसी जरूर पूरा कर लें, और यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है.













QuickLY