Greater Noida Crime: कैश कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लुट में पुलिस का बड़ा खुलासा; खुद संतोष कुमार ने ही अपने दोस्तों के साथ की थी लुटने की प्लानिंग -Video

पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा के इलाकें में एक कैश कलेक्शन एजेंट संतोष कुमार से बाइकसवारों ने लुट की थी और उससे करीब 9 लाख रुपये लुट लिए थे, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Credit -ANI

पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा के इलाकें में एक कैश कलेक्शन एजेंट संतोष कुमार से बाइकसवारों ने लुट की थी और उससे करीब 9 लाख रुपये लुट लिए थे, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. इस पूरी लुट को कैश एजेंट और उसके दोस्तों ने प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने इसमें यह देखा की यह पूरी प्लानिंग संतोष ने ही की थी. इस मामले में पुलिस ने एजेंट समेत 3 लोगों  को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लुटे गए 9 लाख रुपये भी बरामद कर लिए है.  अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.

जब यह लुट हुई तो पुलिस ने इस पुरे मामले की गहन जांच शुरू की और इस घटना का क्राइम सीन भी क्रिएट किया और सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई तो पुलिस को पता चला की संतोष झूठ बोल रहा है. इसके बाद जब पुलिस रुपये बरामद करने गई तो पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई. जिसमे एक आरोपी को गोली भी लगी. यह भी पढ़े :मुंबई के मीरा रोड में क्रिकेट खेलते समय ज़मीन पर गिरा युवक, हार्ट अटैक से हुई मौत, देखें वीडियो

देखें वीडियो :

इस पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने जानकारी देते हुए बताया की ,' कैश एजेंट से दो बाइकसवार ने कैश लूटा था और फायरिंग करके वो लोग फरार हुए थे. इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया की इसमें एक मुठभेड़ भी हुई है. यह चार दोस्तों का बनाया हुआ प्लान था. डीसीपी ने आगे बताया की ,' इनपर कुछ कर्ज था और मालिक के साथ भी संतोष की अनबन थी. इसलिए इन्होने लूट की योजना बनाई थी.

 

Share Now

\