केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को स्वास्थ्य सेवा और अग्रणी पंक्ति के कार्यकर्ताओं सहित 1,86,081 लोगों का टीकाकरण कर इस अभियान का 36वां दिन मनाया गया. मंत्रालय की तरह से बताया गया कि अब तक देश में 1,08,38,323 लोगों को टीका लग चुका हैं.
उत्तराखंड में तपोवन बांध के मलबे से शनिवार को 5 और शव मिले. उत्तराखंड हादसे के बाद अब तक कुल 67 शव बरामद किये जा चुके हैं.
Five more bodies have been recovered from debris of the dam at Tapovan in Chamoli district. With this, a total of 67 bodies have been recovered so far: Uttarakhand DGP Ashok Kumar— ANI (@ANI) February 20, 2021
हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ. एक जीप को गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 11 जख्मी बताये जा रहे हैं. यह हादसा मंडी जिला में हुआ है.
Himachal Pradesh: Three people died and 11 others injured after a jeep fell into a deep gorge at Kashaut in Seraj area of Mandi district, says SP Aashish Sharma."The injured are being rushed to hospital," tweets Chief Minister Jairam Thakur.— ANI (@ANI) February 20, 2021
पीएम मोदी कल दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi to address a meeting of BJP's national functionaries in New Delhi tomorrow— ANI (@ANI) February 20, 2021
नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कार्गो हब बनाने की मांग की.
At NITI Aayog meeting today, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel requested for the approval of setting up of Cargo Hub in Raipur & to provide port facilities for the promotion of export & development of industries in the state: Chhattisgarh government
(file photo) pic.twitter.com/3ZvsYwBEOp— ANI (@ANI) February 20, 2021
मुंबई की एक कोर्ट ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.
Maharashtra: A court in Mumbai rejects the bail plea of Sameer Khan, the son-in-law of State Minister Nawab Malik, in a drugs case.— ANI (@ANI) February 20, 2021
मुंबई की एक कोर्ट ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.
बीसीसीआई ने 12 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान कोहली के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), KL Rahul, Shikhar Dhawan, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Hardik, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Y Chahal, Varun Chakravarthy, Axar Patel, W Sundar, R Tewatia, T Natarajan, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Navdeep, Shardul Thakur. https://t.co/KkunRWtwE6— BCCI (@BCCI) February 20, 2021
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, सरकार सोच रही है कि फसल आ जाएगी तो किसान घर वापस लौट जाएंगे. हमने कहा कि हम खड़ी फसलों को बर्बाद कर देंगे पर घर वापस नहीं जाएंगे. सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. हमने रणनीति बनाई है कि जो किसान यहां रहेगा, फसल आएगी तो उसके खेत का काम गांव की कमेटी करेगी.
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 6,281 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2,567 मरीज डिस्चार्ज हुए और 40 मौतें हुईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 48,439 है.
Maharashtra reported 6,281 new COVID-19 cases, 2,567 discharges, and 40 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 20,93,913
Total recoveries: 19,92,530
Active cases: 48,439
Death toll: 51,753 pic.twitter.com/aQ8gOWRq2x— ANI (@ANI) February 20, 2021
देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है. इस बीच आज दाम फिर बढ़ गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है. पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 97 रुपए प्रति लीटर पर चला गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को बैंकों में लॉकर सुविधा प्रबंधन के संदर्भ में छह महीने के भीतर नियमन लाने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि बैंक लॉकर के परिचालन को लेकर अपने ग्राहकों से मुंह नहीं मोड़ सकते. न्यायाधीश एमएम शांतनगौडर और न्यायाधीश विनीत सरन की पीठ ने कहा कि वैश्वीकरण के साथ बैंक संस्थानों ने आम लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका हासिल की है. इसका कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक लेन-देन का कई गुना बढ़ना है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोग घरों पर तरल संपत्ति (नकदी, गहने आदि) रखने से हिचक रहे हैं, क्योंकि हम धीरे-धीरे नकद रहित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लाल किला हिंसा का मास्टरमाइंड पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना ने 23 फरवरी को बठिंडा में प्रदर्शन का एलान किया है. लक्खा सिधाना गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दीप सिंह सिद्धू के बाद सबसे बड़ा आरोपी है. लक्खा सिंह सिधाना पिछले 25 दिनों से दिल्ली पुलिस को छका रहा है, लेकिन इस बार उसने पंजाब के नौजवानों से बठिंडा में 23 फरवरी को इक्ठा होने का ऐलान किया है. लक्खा सिंह ने कहा, "23 फरवरी को बड़ी संख्या में लाखों की संख्या में गिनती होनी चाहिए. लाखों की गिनती होनी चाहिए उस दिन. आओ मेरे भाईयों बड़ी संख्या में. बठिंडा जिले मेहराज पिंड में आओ उधर ही प्रदर्शन रखा गया है. आओ मेरे भाईयों बड़ी संख्या में कोशिश करें ताकि पता लगे कि हम किसान आंदोलन के साथ हैं."
तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष आज सरकार को घेरने के मूड में है. देश में पिछले 12 दिनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कांग्रेस ने सियासी मुद्दा बना लिया है. इसी कड़ी में आज राजस्थान और मध्य प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी है. राजस्थान में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी, ये पदयात्रा पार्टी मुख्यालय से शुरू होकर पुराने शहर के गलता गेट पर खत्म होगी. महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने आधे दिन के बंद का एलान किया है. पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में दो दिनों के विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. TMC आज और कल राज्य के हर जिले में महंगाई के खिलाफ जुलूस निकालेगी.