CM Bhagwant Mann: पंजाब को सीएम भगवंत मान की बड़ी सौगात, इंस्टीच्यूट ऑफ लिवर साइंसेज का किया शुभारंभ

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 29 फरवरी को देश का दूसरा सबसे बड़ा लिवर इंस्टीट्यूट जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पंजाब में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के स्टेट हेड क्वार्टर और 4 जोनल दफ्तरों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया.

Punjab CM Bhagwant Mann | Credit- ANI

CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 29 फरवरी को देश का दूसरा सबसे बड़ा लिवर इंस्टीट्यूट जनता को समर्पित किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पंजाब में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के स्टेट हेड क्वार्टर और 4 जोनल दफ्तरों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज की स्थापना की घोषणा सीएम मान ने 2022 के बजट सेशन में की थी.

इसे बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा है और करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. इस अस्पताल में लिवर से संबंधित रोगियों को हर तरह की हाईटेक सुविधा आसानी से मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सीएम भगवंत मान की बड़ी घोषणा, प्रदर्शन के दौरान मारे गए शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ और बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार- VIDEO

इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज की जानें खासियत?

वहीं, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के स्टेट हेड क्वार्टर को 2.63 करोड़ और गुरदासपुर, जालंधर, बठिंडा और फिरोजपुर में स्थापित जोनल दफ्तर को करीब 2.78 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. वहीं, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और होशियारपुर में 4 जोनल दफ्तर निर्माणाधीन है, जिनका निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके अलावा फाजिल्का, मोगा, मानसा और श्री मुक्तसर साहिब में भी 34.66 करोड़ रुपये की लागत से जिला दफ्तरों का निर्माण किया जा रहा है. पंजाब सरकार ने इन दफ्तरों के लिए जमीन उपलब्ध करवाई है. इन दफ्तरों में बुनियादी ढांचा और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यह नवीनतम सूचना टेक्नोलॉजी सुविधाओं से लैस होंगे.

बता दें. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पंजाब में एलोपैथिक दवाएं, कॉस्मेटिक और होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध करवाई जाती है और ड्रग लाइसैंस जारी किए जाते हैं. यह नए दफ्तर लोगों को बढ़िया सेवाएं प्रदान करेंगे. इसके अलावा जब्त की दवाओं और नमूनों को स्टोर करने के लिए इन दफ्तरों में स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

Share Now

\