Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आया भूचाल! सेंसेक्स 1,300 अंक गिरा, निफ्टी 23,000 से नीचे
(Photo Credits Twitter

Stock Market Crash: भारत के शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. प्रमुख सूचकांक Nifty 50 में 350 से अधिक अंकों की गिरावट आई और यह 23,000 के स्तर को बचाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, Sensex ने मंगलवार, 21 जनवरी को 1,400 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी. सोमवार को बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की थी, लेकिन आज के कारोबार में यह तेजी से गिरने लगा. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कंपनियों के तिमाही परिणामों पर आया नकारात्मक असर है.

खासकर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 13.5% की गिरावट देखी गई, क्योंकि कंपनी के परिणाम उम्मीदों के मुताबिक रहे, लेकिन निवेशकों ने इसे लेकर निराशा जताई. इसके बाद अन्य कंपनियों जैसे एम्बर एंटरप्राइजेज और केन्स टेक्नोलॉजीज में भी गिरावट आई.

ये भी पढें: Penny Stocks: इन 10 पेनी स्टॉक्स ने एक साल में निवेशकों को दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, कीमत 20 रुपये से भी था कम

जोमाटो की रिपोर्ट भी नकारात्मक

वहीं, फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो की रिपोर्ट भी नकारात्मक रही, जहां उसने अपनी डिलीवरी सेवा और ब्लिंकिट के कारोबार में मंदी का जिक्र किया. इसके साथ ही, कंपनी के शेयरों में भी गिरावट आई, जिससे स्विग्गी जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को भी नुकसान हुआ. न्यूजेन सॉफ़्टवेयर के शेयरों में 17% की गिरावट आई, क्योंकि इसने अपनी रिपोर्ट में उम्मीद से कम परिणाम दिखाए.

ट्रेंट के शेयर में भी लगातार गिरावट

इसके अलावा, ट्रेंट के शेयर भी लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं. 2024 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी अब जनवरी में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली बन गई है. बाजार में एक और चिंता का कारण HDFC बैंक के परिणाम हैं, जो बुधवार को आने वाले हैं. इसके अलावा HUL और BPCL के परिणाम भी कल रिपोर्ट होने हैं, जो निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकते हैं.

इस गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति में ₹7 लाख करोड़ से ज्यादा की कमी आई है. फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.