
Bokaro Encounter: झारखंड के बोकारो जिले से एक बड़ी खबर आई है. यहां सोमवार सुबह लुगु पहाड़ (ललपनिया थाना क्षेत्र) में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में 8 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी माओवादी विवेक भी मारा गया. एनकाउंटर के बाद मौके से एक एसएलआर, दो इंसास राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई. ऑपरेशन में किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस ऑपरेशन के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
CRPF और झारखंड पुलिस की टीमें पहाड़ी और जंगल वाले इलाकों में लगातार नक्सलियों की तलाश कर रही हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है.
ये भी पढें: झारखंड: पुलिस थाना परिसर में लगी आग में 40 से अधिक जब्त वाहन जलकर खाक
झारखंड के लुगू पहाड़ में बड़ी मुठभेड़
झारखंड | बोकारो मुठभेड़ में एक करोड़ रुपए का इनामी माओवादी विवेक भी मारा गया। अब तक कुल 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं: डीजीपी झारखंड pic.twitter.com/1VsixZmhRk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
झारखंड में जारी हैं नक्सली गतिविधियां
इससे पहले भी झारखंड में नक्सली गतिविधियों की वजह से कई बार जवानों की जान जा चुकी है. 12 अप्रैल को चाईबासा में IED ब्लास्ट में झारखंड जगुआर का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक CRPF जवान घायल हुआ था. रांची रेंज के डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया था कि घायल जवान का इलाज जारी है और स्थिति स्थिर है.
इसी महीने की शुरुआत में, झारखंड के जाराइकेला इलाके में भी एक IED धमाका हुआ था, जिसमें 2 CRPF जवान घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया था. दोनों जवानों की हालत अब स्थिर है.
सर्च ऑपरेशन जारी
झारखंड के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी अब भी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. हालांकि, CRPF और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान ने बीते कुछ समय में कई बड़े नक्सली अड्डों को खत्म किया है और कई इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया है.
आज की इस मुठभेड़ में मिली सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस का मानना है कि कुछ और नक्सली भागने में सफल हुए होंगे, जिनकी तलाश जारी है.
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी सरकार
राज्य सरकार ने हाल ही में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और सुरक्षा को लेकर बड़ी योजनाएं शुरू की हैं. CRPF, झारखंड पुलिस और खुफिया एजेंसियों के तालमेल से लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि आम लोगों को नक्सली आतंक से मुक्त किया जा सके.