आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा की पिछले 20 सालों से सीएम केजरीवाल को शुगर है, 12 वर्षों से वे इन्सुलिन पर है. पिछले दो तीन हफ्तों से सीएम अपने ब्लड शुगर लेवल को लेकर चिंतित है. केजरीवाल ने जेल प्रशासन से शुगर बढ़ने पर इन्सुलिन देने की मांग की , लेकिन जेल प्रशासन उन्हें इन्सुलिन नहीं दे रहा है. डॉक्टर्स उनकी बात नहीं सुन रहे है, उन्हें इन्सुलिन के लिए कोर्ट जाना पड़ रहा है.भारद्वाज ने बताया की ,'केजरीवाल ने कहा की उन्हें उनके निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बात करवाई जाएं ,क्योंकि उन्हें उनकी मेडीकल हिस्ट्री पता है, लेकिन ईडी ,सीबीआई और जेल प्रशासन रोक रहा है, इसके पीछे क्या कारण है ?क्या साजिश है ?
एक सामान्य इंसान को भी जेल में दवा लेने का अधिकार है, लेकिन आप एक चुने हुए सीएम को भी उनकी दवाईयां नहीं दे रहे है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा की, ' केजरीवाल का शुगर बढ़ चूका है और उन्हें इन्सुलिन न देकर प्रशासन उनके स्लो डेथ का इंतजाम कर रहा है.यह भी पढ़े :Nanded-सीएम एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर निशाना,कहा – कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा दिया, गरीबी नहीं हटी, लेकिन गरीब हट गया – Video
देखें वीडियो :
VIDEO | “Everyone knows that Delhi CM Arvind Kejriwal has been suffering from diabetes for more than 20 years, and he has been taking insulin for the last 12 years. He is worried about his blood sugar level and has repeatedly requested the jail administration to give him insulin,… pic.twitter.com/eTvTLpONGy
— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2024