MP: भोपाल में लगे पोस्टर, राहुल गांधी को भगवान 'राम' और PM मोदी को बनाया 'रावण'
पोस्टर पर विवाद ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Congress President Rahul Gandhi ) आज (शुक्रवार) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में आयोजित आभार सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे हैं. लेकिन कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर ( Poster) से एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम (Lord Rama) और पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) को रावण (Ravana) दिखाया गया है. इस पोस्टर पर बीजेपी ख़ासा नाराज है. राहुल गांधी आभार सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जिसके लिए राहुल गांधी के स्वागत में जगह-जगह होर्डिग व पोस्टर लगाए गए है.

इस पोस्टर में पीएम मोदी को रावण के रूप में दिखाते हुए दस सिर लगाया गया है. रावण के इस दस सिर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई अन्य नेता भी शामिल हैं. वहीं इस पोस्टर में लिखा है कि चौकीदार चोर है.

यह भी पढ़ें:- राफेल डील: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सौदे में पीएम मोदी सीधे शामिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया चोर

वहीं गुरुवार को भी राहुल गांधी के स्वागत में लगे कुछ पोस्टरों में गांधी को 'राम भक्त' बताया गया था. साथ ही राम मंदिर बनवाने का वादा करते हुए कहा गया है कि "सर्व सम्मति से अयोध्या में राम मंदिर बनवाएंगे. ऐसे राम भक्त का स्वागत करते हैं. गौरतलब हो कि राहुल गांधी को विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के नेताओं ने 'राम भक्त', 'शिवभक्त' के तौर पर प्रचारित किया था.