VIDEO: सावन के दूसरे सोमवार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के हुई भस्म आरती, वाराणसी के काशी विश्वनाथ में उमड़ी भक्तो की भीड़
सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: सावन (Sawan) के दूसरे सोमवार के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना पूजा की गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थित भोलेबाबा के इस धाम में भस्म आरती भी बिना भक्तों की हुई. इसके आलावा सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में भी स्नान किया. ऐसा ही नजारा प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी दिखा. जहां भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए सुबह से ही कतार में दिखे. Sawan 2021: सावन मास में रुद्र देव के रौद्र रूप से बचने के लिए ये कार्य करें एवं इन कार्यों से परहेज करें!

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद सरकार सतर्क हेा गई है, वही कोरोना कर्फ्यू की अवधि में भी इजाफा कर दिया गया है. राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद आम जिंदगी सामान्य हो चली है, मगर इसी बीच राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा कई हिस्सों में कोरोना के नए मरीज सामने आने लगे हैं, इनमें पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, बालाघाट, खरगोन, सिवनी आदि शामिल है.

कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद सरकार ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन में एक अगस्त से बदलाव करने का फैसला लिया था, मगर पूर्व से निर्धारित गाइडलाइन को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिती काबू में नजर आ रही है. हालाँकि राज्य सरकार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी इस संबंध में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए है. (एजेंसी इनपुट के साथ)