नई दिल्ली: सावन (Sawan) के दूसरे सोमवार के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) मंदिर में श्रद्धालुओं के बिना पूजा की गई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थित भोलेबाबा के इस धाम में भस्म आरती भी बिना भक्तों की हुई. इसके आलावा सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में भी स्नान किया. ऐसा ही नजारा प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी दिखा. जहां भक्त भगवान शिव के दर्शन करने के लिए सुबह से ही कतार में दिखे. Sawan 2021: सावन मास में रुद्र देव के रौद्र रूप से बचने के लिए ये कार्य करें एवं इन कार्यों से परहेज करें!
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद सरकार सतर्क हेा गई है, वही कोरोना कर्फ्यू की अवधि में भी इजाफा कर दिया गया है. राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद आम जिंदगी सामान्य हो चली है, मगर इसी बीच राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा कई हिस्सों में कोरोना के नए मरीज सामने आने लगे हैं, इनमें पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, बालाघाट, खरगोन, सिवनी आदि शामिल है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Priests perform 'Bhasma Aarti' at Mahakaleshwar Jyotirlinga temple in Ujjain on the second Monday of 'Sawan' pic.twitter.com/Jza3TZJO0h
— ANI (@ANI) August 2, 2021
कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद सरकार ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन में एक अगस्त से बदलाव करने का फैसला लिया था, मगर पूर्व से निर्धारित गाइडलाइन को 10 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
Huge crowd of devotees seen in Varanasi as they take a holy dip in Ganga river and queue up to offer prayers at Kashi Vishwanath Temple on the second Monday of ‘Sawan’ month pic.twitter.com/VCToOf4Ei2
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2021
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिती काबू में नजर आ रही है. हालाँकि राज्य सरकार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी इस संबंध में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए है. (एजेंसी इनपुट के साथ)