Bharat Bandh Today: आज भारत बंद पर क्या रहेगा बंद क्या चालू? जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

देश की 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने मिलकर 9 जुलाई 2025 को भारत बंद का ऐलान किया है. यह हड़ताल केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी, श्रम कानूनों में बदलाव, और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ हो रही है.

Representational Image | PTI

Bharat Bandh: देश की 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने मिलकर 9 जुलाई 2025 को भारत बंद का ऐलान किया है. यह हड़ताल केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी, श्रम कानूनों में बदलाव, और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ हो रही है. संगठनों का आरोप है कि सरकार "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के नाम पर श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर कर रही है और नीतियों का लाभ केवल बड़े उद्योगपतियों को मिल रहा है. भारत बंद 9 जुलाई 2025 एक बड़ा सामूहिक प्रदर्शन है जिसका असर देश के कई हिस्सों में दिख सकता है.

कौन-कौन शामिल हैं इस भारत बंद में?

इस बंद को 25 करोड़ से अधिक मजदूरों और कर्मचारियों के समर्थन की बात कही जा रही है. इसमें शामिल प्रमुख यूनियनें हैं:

इसके अलावा, संयुक्त किसान मोर्चा, ग्रामीण कर्मचारी संगठन, और रेलवे, खनन व स्टील उद्योग से जुड़े कर्मचारी भी समर्थन में हैं.

9 जुलाई को क्या-क्या बंद रहेगा?

क्या-क्या चालू रहेगा?

ट्रैफिक और यात्रा पर प्रभाव

हालांकि कोई राष्ट्रीय स्तर पर परिवहन बंद की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सड़क जाम, लोकल विरोध प्रदर्शन, और हड़ताल के चलते सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आशंका है. ऐप-बेस्ड टैक्सी सर्विस, ऑटो रिक्शा, और लोकल बस सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

यदि आप किसी कार्यालय या यात्रा के लिए बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो अपने स्थानीय प्रशासन की सूचना पर नजर रखें. कई शहरों में कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो सकता है, लेकिन आपात सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी.

Share Now

\