किसान विरोध प्रदर्शन को आज 4 महीने पूरे होने पर किसानों ने आज 12 घंटे के भारत बंद का आह्वान किया है. आज सुबह 6 बजे से (26 मार्च 2021) शाम 6 बजे तक भारत बंद जारी रहेगा. इस दौरान, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि देश भर में सड़क और रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा, देश भर में यातायात प्रभावित होने की संभावना है. एसकेएम ने यह भी कहा कि भारत बंद के दौरान सभी दुकानें, मॉल, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (commercial establishments) बंद रहेंगे. हालांकि, एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि भारत बंद का समर्थन विभिन्न किसान संगठनों, ट्रेड यूनियनों, छात्र समूहों, वकील संघों, राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा.
प्रदर्शनकारियों का एक समूह दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर 12 घंटे के 'भारत बंद' के दौरान तीन कृषि कानून के खिलाफ नाचते और गाते नजर आ रहे हैं.
#WATCH A group of protesters sing and dance at Ghazipur border (Delhi-UP) during 12-hour 'Bharat Bandh' called by Samyukt Kisan Morcha against Centre's Farm Laws pic.twitter.com/gkPWwKnTiP
— ANI (@ANI) March 26, 2021
विशाखापत्तनम में वाम दलों के सदस्यों ने आज कृषि कानूनों और विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण के खिलाफ केंद्र के खिलाफ मद्दिलपलेम जंक्शन पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
Visakhapatnam: Members of Left parties held a protest demonstration at Maddilapalem junction today against the Centre over agriculture laws and privatisation of Vizag steel plant pic.twitter.com/LWaGYCEdF7
— ANI (@ANI) March 26, 2021
संयुक्ता किसान मोर्चा ने 12 घंटे लंबे भारत बंद ’का आह्वान की है, आज प्रदर्शनकारियों ने सिंघू बॉर्डर पर सड़क जाम कर दिया है:
Protesters block the Ghazipur border (Delhi-UP border) in view of 12-hour 'Bharat Bandh' call by Samyukt Kisan Morcha against Centre's Farm Laws pic.twitter.com/JnmmPXixJd
— ANI (@ANI) March 26, 2021
अंबाला: सेंटर्स फार्म कानून के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 12 घंटे के भारत बंद ’के आह्वान के मद्देनजर शाहपुर के पास प्रदर्शनकारियों ने जीटी रोड और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है.
Ambala: Protesters block GT Road and railway track near Shahpur, in view of 12-hour 'Bharat Bandh' call by Samyukt Kisan Morcha against Centre's Farm Laws#Haryana pic.twitter.com/1D6k4qjPlN
— ANI (@ANI) March 26, 2021
अपनी मांगों को दोहराते हुए, SKM ने कहा कि पहले तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए, दूसरा, किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक कानूनी गारंटी दी जानी चाहिए और अंत में, किसानों के खिलाफ सभी पुलिस मामलों को वापस लेना चाहिए. इनके अलावा, SKM ने कहा कि बिजली और प्रदूषण बिलों को बाहर निकाला जाना चाहिए और डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों को कम करना चाहिए. बता दें कि किसान 26 नवंबर से तीनों कानूनों का विरोध कर रहे हैं.