Bharat Bandh Today: किसानों का भारत बंद आज, कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन, महाराष्ट्र और ओडिशा में रोकी गई ट्रेन
किसानों के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, AAP और SP समेत कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ ताल ठोक दी है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के बीच पहुंचें तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी सड़कों पर उतरे.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले डटे किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) आज 13वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसानों ने आज मंगलवार को केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. भारत बंद के तहत सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा. देश के कई राजनीतिक दलों ने इस बंद का समर्थन किया है, साथ ही कई यूनियन भी किसानों के समर्थन में आई हैं. देश के कई हिस्सों से बंद और प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है. बंद के चलते कई जगह आवाजाही पर असर पड़ सकता है.
भारत बंद आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा. किसानों के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, AAP और SP समेत कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ ताल ठोक दी है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के बीच पहुंचें तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी सड़कों पर उतरे. Bharat Bandh: भारत बंद के कारण उस्मानिया विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं को किया स्थगित, इस दिन होंगे एक्जाम.
महाराष्ट्र में 'रेल रोको'
ओडिशा में भी रोकी गई ट्रेन:
भरात बंद के चलते महाराष्ट्र (Maharashtra) में रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. स्वाभिमानी शेतकारी संघठन ने 'भारत बंद रेल रोको' के विरोध प्रदर्शन का मंचन किया और बुलढाणा के मलकापुर में ट्रेन संचालन को रोक दिया. बाद में उन्हें पुलिस ने पटरियों से हटा दिया और हिरासत में ले लिया. ऐसी ही तस्वीरें ओडिशा (Odisha) से सामने आई. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर वाम राजनीतिक दलों, ट्रेड यूनियन और किसान यूनियन ने ट्रेनों को रोका.
आंध्र प्रदेश में विरोध:
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "हमारा विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा. अगर हमारे द्वारा बुलाए गए भारत बंद में कोई 2-3 घंटे के लिए फंस जाता है, तो हम उन्हें पानी और फल प्रदान करेंगे. हमारा अवधारणा अलग है."