मध्य प्रदेश: बैतूल में गाड़ी की छत फाड़कर घुसा पत्थर, बैंक मैनेजर की हुई मौत
बैतूल हाइवे पर अपनी कार चलाते समय एक 45 वर्षीय प्राइवेट बैंक मैनेजर जब कार चला रहे थे उस वक्त वहां मौजूद खदान में एक विस्फोट हुआ और उस विस्फोट में उड़ा पत्थर गाड़ी की छत में छेद कर बैंक मैनेजर के सिर में घुस गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
मध्य प्रदेश: एक 45 वर्षीय प्राइवेट बैंक मैनेजर जब बैतूल हाइवे पर कार चला रहे थे उस वक्त वहां मौजूद खदान में एक विस्फोट हुआ और उस विस्फोट में उड़ा पत्थर गाड़ी की छत में छेद कर बैंक मैनेजर के सिर में घुस गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि,' यह घटना बैतूल-जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पक्का जोहड़ के पास बैतूल-नागपुर फोर-लेन सड़क पर दोपहर 1 बजे हुई. मृत व्यक्ति की पहचान इंडसइंड बैंक के मैनेजर अशोक पवार के रूप में की गई है. शख्स अपनी कार से मुलताई जा रहा था.
पुलिस अधिकारी ने कहा, "पत्थर ने कार की छत को छेद दिया और पवार के सिर में जाकर घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई." पत्थर का फ़ोर्स इतना ज्यादा था कि,'उसने पवार के पूरे चेहरे को कुचल दिया. शख्स मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के निवासी थे, पुलिस के अनुसार अशोक कुमार के साथ कार में दो और व्यक्ति भी थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. गाड़ी चला रहे अशोक कुमार के बगल में बैठे शख्स जितेंद्र ने जल्द ही बेकाबू कार पर काबू पा लिया और कार को सड़क किनारे रोकने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कार हादसे में दो पत्रकारों की मौत, दो घायल
बैतूल के जिला कलेक्टर तेजस्वी नायक ने सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को जांच का आदेश दिया है. स्टोन क्रशर को सील कर दिया गया है. एसडीएम इस बात की जांच करेंगे कि उस समय विस्फोट क्यों किया गया था? जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि, क्या पत्थर की खदान में चार-लेन हाइवे की निकटता को देखते हुए क्या पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए थे?"