मुंबई: पिछले दो सप्ताह से अनिल अंबानी की रिलायंस पावर (Reliance Power) शेयर बाजार में धूम मचा रही है। रिलायंस पावर पर निवेशकों का भरोसा बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि कभी भयानक गोता लगाने वाली कंपनी आज महारत्न पीएसयू एनटीपीसी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की तुलना में तेजी से मल्टी-बैगर बन गई. आंकड़ों को देखें तो एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी को कुछ ही हफ़्तों में 56 प्रतिशत की बढ़त मिली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस पावर पर निवेशकों के नए विश्वास के पीछे का कारण बैक-टू-बैक फंड जमा करने वाला प्रस्ताव और इसके कर्ज में भारी कमी है। जहां सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, ऐसे हालात में भी रिलायंस पावर हरे निशान में कारोबार करता रहा. यह भी पढ़े: Stock Market ने कल लगाया भयानक गोता, आज इन शेयरों पर रहेगी सबकी नजर, दे सकते हैं भारी मुनाफा
9 दिन की ट्रेडिंग में निवेशक मालामाल
दिग्गज कंपनियों के शेयरों में कल बड़ी गिरावट आई. सेंसेक्स 1272 अंक फिसल गया जबकि निफ्टी ने 368 अंक का गोता लगाया। लेकिन रिलायंस पावर का शेयर एक बार फिर 4.98 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट लगाते हुए एनएसई पर 48.66 रुपये पर बंद हुआ.
बता दें कि 17 सितंबर को 31.40 रुपये के भाव पर बंद होने के बाद से रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। 9 कारोबारी दिनों में शेयर में करीब 55 फीसदी का उछाल आया है.
हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स रिलायंस पावर के निवेशकों को मौजूदा भाव पर मुनाफावसूली की सलाह दे रहे है. दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी 3 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक आयोजित कर रही है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते है.