SDPI Leader Muzamil Pasha Arrested in Bengaluru Violence: बेंगलुरु हिंसा मामले में SDPI नेता मुजम्मिल पाशा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 की मौत
बेंगलुरु हिंसा मामले में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए नेता का नाम मुजम्मिल पाशा बताया जा रहा है. इस संगठन का नाम हिंसा को भड़काने में पहले आया हुआ था.
नई दिल्ली. बेंगलुरु हिंसा (Bengaluru Violence) मामले में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए नेता का नाम मुजम्मिल पाशा (Muzamil Pasha) बताया जा रहा है. इस संगठन का नाम हिंसा को भड़काने में पहले आया हुआ था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मुजम्मिल पाशा की गिरफ्तारी की पुष्टि खुद SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के संयोजक मुजाहिद पाशा ने की है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर किये एक पोस्ट को लेकर मंगलवार की रात बवाल हुआ था. इस हिंसक घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. साथ ही 60 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. यह भी पढ़ें-Bangalore Violence: बेंगलुरु में बीती रात भड़की हिंसा में 2 की मौत, 110 दंगाई गिरफ्तार- मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
ANI का ट्वीट-
वहीं इस पुरे मामले पर बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई, करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अभी स्थिति नियंत्रण में है.फेसबुक पोस्ट के बाद लोग उस इलाके में इकट्ठा हो गए, ऑफिसर ने उन्हें हालात समझाने की कोशिश की. वो तत्काल गिरफ्तारी और अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे थे. जब उन्हें समझाया गया कि ये इस तरह से नहीं हो सकता तो वो गुस्सा हो गए और पत्थरबाजी करने लगे. कमल पंत ने कहा कि वाहनों में आग लगा दी गई, उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया. एक ग्रुप बेसमेंट में गया और वहां करीब 200-250 वाहनों में आग लगा दी.