कोरोना संकट के चलते बेंगलुरू में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को अनुमति
लॉकडाउन (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक (karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में शनिवार रात से 33 घंटे का लॉकडाउन लागू हो जाएगा. नगर निकाय ने शनिवार को एक बयान में घोषणा की. लॉकडाउन रात 8 बजे से लागू होगा जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान सभी गैर-आवश्यक सेवाओं के दुकानें बंद रहेंगी. केवल आवश्यक सेवाएं, जिसमें किराना, दूध, दवाएं शामिल हैं उन्ही को अनुमति होगी. इस अवधि में चिकन और मटन बेचने वाली दुकानों को भी अनुमति दी गई है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के निर्देश के अनुसार, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) की सीमा में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. नागरिक निकाय के प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि अनावश्यक रूप से बाहर घूमते पाए गए लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: एंबुलेंस सेवा न मिलने से बीच सड़क पर कोविड-19 मरीज ने तोडा दम.

बेंगलुरू 33 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन-

बता दें कि बेंगलुरु में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का निर्णय इस सप्ताह के शुरू में लिया गया था. शहर में पिछले कई दिनों से 500 से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. बेंगलुरु में शुक्रवार शाम को एक हजार के करीब नए केस आए. शुक्रवार को 994 नए मामलों के साथ बेंगलुरु में संक्रमित लोगों की संख्या 7,713 हो गई है. इनमें से 6,297 सक्रिय मामले शामिल हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में बेंगलुरु कोलकाता से आगे निकल गया है, और केवल चेन्नई, मुंबई और दिल्ली से पीछे है. ताजा अपडेट के अनुसार कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,710 से अधिक हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 291 की मौत हो चुकी है.