Bengaluru Rape Case: बेंगलुरु में कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म, पीजी मालिक गिरफ्तार
(Photo Credits Pixabay)

बेंगलुरु, 3 अगस्त : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ पेइंग गेस्ट (पीजी) के मालिक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पीजी ज्वॉइन करने के 10 दिन बाद ही यह घटना घटित हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने सोलदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. शिकायत में बताया गया कि पीजी के मालिक (अशरफ) ने रात के समय छात्रा से बाहर जाने के लिए कहा. जब छात्रा ने मना किया, तो अशरफ ने कथित तौर पर उसे जबरदस्ती एक सुनसान जगह पर कार में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. फिलहाल, जांच जारी है और अन्य गवाहों और सबूतों की तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: आर्टिकल 370 हटने के 6 साल पूरे: सरकार के प्रयासों से दिखी जम्मू-कश्मीर में बदलाव की नई तस्वीर

गौरतलब है कि इसी साल के शुरुआत में 14 जनवरी को बेंगलुरु में छह साल की मासूम बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. पीड़िता के माता-पिता निर्माण कार्य के लिए बाहर गए थे और वह घर पर अकेली थी. आरोपी ने इसका फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. उसकी पहचान बिहार निवासी अभिषेक कुमार (25) के रूप में हुई थी. आरोपी अभिषेक कुमार राजमिस्त्री का काम भी करता था. उसने पीड़िता को अकेला पाया, तो वह उसे बहला-फुसलाकर घर से सुनसान जगह पर ले गया. इसके बाद उसने कथित तौर पर उसका रेप किया.