बेंगलुरु: मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, IPS भास्कर राव ने कहा- होगी कानूनी कार्रवाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus Outbreak In India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ता ही जा रहा है और यह महामारी (Pandemic) कब तक नियंत्रित होगी इसके बारे कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से बचाव के तौर पर लगातार लोगों से मास्क (Mask) पहनने, सैनिटाइजर (Sanitizer) का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. फिलहाल मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को इस घातक संक्रमण से बचने का सबसे प्रभावी उपाय माना जा रहा है, बावजूद इसके मास्क न पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने तक की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं है.

अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. कर्नाटक स्थित बेंगलुरु के पुलिस चीफ (आईपीएस) भास्कर राव (IPS Bhaskar Rao) ने ट्वीट कर कहा है कि दुकानें, मॉल, होटल, कार्यालय और अन्य प्रतिष्ठान से जुड़े लोग पहले से ही सावधानियों के बारे में जानते हैं, बावजूद इसके अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं तो सिटी पुलिस छापे मारेगी और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) करेगी. यह जनहित में है. यह भी पढ़ें: देश में बेतहाशा बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 18 हजार 552 नए केस, 384 ने तोड़ा दम

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 18552 हजार नए मरीज सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के चलते 384 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 08 हजार 953 हो गई है, जबकि 15 हजार 685 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.