बेंगलुरु में COVID-19 का विस्फोट, द इंटरनेशनल स्कूल के 33 छात्र और एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, पूरे कैंपस को किया गया सील
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को धारवाड़ में एसडीएम चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 66 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं कर्नाटक में एक दिन बाद फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) के द इंटरनेशनल स्कूल (The International School) में पढ़ने वाले 33 छात्र और 1 फुली वैक्सीनेटेड स्टाफ कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है. कोरोना संक्रमित छात्रों को पाए जाने के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं एक साथ स्कूल में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे बेंगलुरु में हडकंप मच गया है.

बेंगलुरु अर्बन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (Dist Health Officer) ने जानकारी देते हुए बताया कि द इंटरनेशनल स्कूल के 33 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इन छात्रों में दो को उनके माता-पिता द्वारा नागपुर (Nagpur) और हैदराबाद (Hyderabad) ले जाया गया है. अन्य छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है. स्कूल के कैंपस को सील कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Karnataka: मेडिकल कॉलेज के फुली वैक्सीनेटेड 66 छात्र हुए कोविड पॉजिटिव, 2 हॉस्टल सील

वहीं बेंगलुरु के ही एक नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) के 12 छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मरासुर के स्पुरथी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 12 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र हैं.

बता दें कि कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 402 नए मामले सामने आए. वहीं 6 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 277 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल कोरोना के मामले 29,94,963 हैं. जबकि 29,50,130 मरीज ठीक हुए हैं. इस महामारी से कर्नाटक में अब तक 38,193 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं सक्रिय मामले 6,611 हैं.