Bengal By Poll 2023: बंगाल के धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव
Election Commission | Photo: PTI

कोलकाता, 8 अगस्त: भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धुपगुड़ी विधानसभा के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है इस सीट के लिए पांच सितंबर को मतदान और वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. यह भी पढ़े: CM Mamata Banerjee On Bengal Governor: बंगाल के मौजूदा राज्यपाल अपने पूर्ववर्ती से भी 'बदतर' हैं

पांच अन्य राज्यों की छह अन्य विधानसभा सीटों पर इसी तारीख को उपचुनाव होंगे और मतगणना भी आठ सितंबर को होगी 25 जुलाई को मौजूदा भाजपा विधायक बिष्णुपद रॉय के आकस्मिक निधन के बाद धुपगुड़ी सीट खाली हो गई थी, जिस वजह से उपचुनाव होगा.

वह पश्चिम बंगाल विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए कोलकाता आए थे, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया वह पहली बार विधायक बने और वह धुपगुड़ी से पहले निर्वाचित भाजपा विधायक भी थे.