Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से मिले टीएमसी नेता, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग की
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (File Photo)

कोलकता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को हो गया है. दूसरे चरण के मतदान से पहले पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर बीजेपी (BJP) की शिकायत की है. टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) नंदीग्राम में बाहर से गुंडे ला रहे हैं और चुनाव में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस पर रोक लगाने की सख्त जरूरत है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 84.63 प्रतिशत मतदान

टीएमसी (TMC) ने चुनाव आयोग (Election Comission) से कहा है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करने के लिए पूर्वी मिदनापुर में किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को तुरंत हिरासत में लेने के आदेश दे. पूर्वी मिदनापुर में दूसरे चरण के चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और किसी भी अन्य बीजेपी या एनडीए शासित राज्यों से सशस्त्र बलों की तैनाती पर भी रोक लगाने की मांग की.

सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला होने वाला है और नंदीग्राम में दूसरे चरण में एक अप्रैल (गुरुवार) को मतदान होने वाला है.

बता दें कि 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे चरण का, 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे  चरण का मतदान, 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान और 2 मई को पांच राज्यों का एक साथ परिणाम आएगा.