कोलकता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को हो गया है. दूसरे चरण के मतदान से पहले पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बंगाल के मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर बीजेपी (BJP) की शिकायत की है. टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) नंदीग्राम में बाहर से गुंडे ला रहे हैं और चुनाव में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस पर रोक लगाने की सख्त जरूरत है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 84.63 प्रतिशत मतदान
टीएमसी (TMC) ने चुनाव आयोग (Election Comission) से कहा है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करने के लिए पूर्वी मिदनापुर में किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों को तुरंत हिरासत में लेने के आदेश दे. पूर्वी मिदनापुर में दूसरे चरण के चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और किसी भी अन्य बीजेपी या एनडीए शासित राज्यों से सशस्त्र बलों की तैनाती पर भी रोक लगाने की मांग की.
A TMC delegation meets the Chief Electoral Officer of West Bengal asking him to 'immediately round up any & all anti-social elements in East Midnapore & take them into preventive custody' to ensure a free and fair election.
— ANI (@ANI) March 29, 2021
The delegation also asks him to 'refrain from deploying armed forces from UP, MP, Bihar & any other BJP/NDA ruled states during the second phase of elections in East Midnapore & also for other phases to ensure that there is no partisan act in this election by the armed forces.'
— ANI (@ANI) March 29, 2021
TMC delegation also alleges that BJP's Suvendu Adhikari has been harbouring criminals who are non-residents of Nandigram at multiple locations in the constituency. TMC asks Chief Electoral Officer to 'direct necessary steps to apprehend all outside criminals harboured by Adhikari
— ANI (@ANI) March 29, 2021
सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला होने वाला है और नंदीग्राम में दूसरे चरण में एक अप्रैल (गुरुवार) को मतदान होने वाला है.
बता दें कि 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे चरण का, 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवे चरण का मतदान, 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान और 2 मई को पांच राज्यों का एक साथ परिणाम आएगा.