Bee Attack in Meerut: मेरठ के सीसीएसयु कैंपस में मधुमक्खियों का हमला, 74 वर्षीय शख्स की हुई मौत, 100 से ज्यादा लोगों को काटा

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयु) में 100 से ज्यादा लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में एक बुजुर्ग शख्स की जान चली गई. इस दौरान काफी देर तक परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा.

Credit -(Pixabay)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयु) में 100 से ज्यादा लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के इस हमले में एक बुजुर्ग शख्स की जान चली गई. इस दौरान काफी देर तक परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने आकर पेट्रोल और दुसरे केमिकल का स्प्रे मारा और नीम के पत्तों को जलाकर उसका धुंआ भी किया.

बताया जा रहा है की इस हमले में चार लोगों की हालत काफी गंभीर है और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ये हमला हुआ और हाइडिल के रिटायर्ड जेई धर्मवीर शर्मा की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई .पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.ये भी पढ़े:Video: नाशिक में हरिहर गढ़ के पास पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, 20 से 25 लोग घायल, वीडियो आया सामने

मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल

बताया जा रहा है की मधुमक्खियों ने इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को काट लिया है. सबसे पहले मुख्य गेट पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जितेंद्र कुमार को काट लिया. उसका मेडिकल कालेज में उपचार कराया गया. इसके कुछ देर बाद मधुमक्खियों के झुंड ने फिर हमला किया.हजारों की संख्या में आई मधुमक्खियों ने करीब 100 लोगों को डंक मार मारकर घायल कर दिया.

कैंपस में रहनेवाले छात्रों को भी खतरा

यूनिवर्सिटी के कैंपस में रहने वाले प्रोफेसर, स्टाफ और छात्र-छात्राओं को भी खतरा बना हुआ है. छात्र नेता अंकित चौधरी ने कहा कि वह अपने हॉस्टल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन को वन विभाग की टीम के साथ मिलकर हल निकालना चाहिए. सभी की सुरक्षा करना विवि प्रशासन की जिम्मेदारी है.

 

Share Now

\