पीएम मोदी का ट्वीट बना प्यार की वजह, श्रीलंका की लड़की ने मंदसौर के लड़के से की शादी..बेहद रोचक है ये प्रेम कहानी

खबरों के मुताबिक ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हंसनी और गोविंद दोनों फॉलो करते हैं. इस दौरान एक बार गोविंद ने पीएम मोदी के एक ट्वीट को लाइक किया. इसी ट्वीट को हंसनी ने भी लाइक किया. जिसके बाद गोविन्द ने हंसनी के प्रोफाइल को चेक किया और फिर उन्हें फॉलो किया. फिर दोनों पर चैट के दौरान बात हुई. बात आगे बढ़ी और फिर नंबर एक दूसरे को शेयर किया और प्यार हो गया

हंसनी और गोविन्द ( फोटो क्रेडिट - ANI )

कहते हैं कि प्यार की कोई सरहद नहीं होती है. अगर किसी को सच्चा प्यार हो जाये तो वह शादी तक भी पहुंच ही जाता है. जो यह साबित करती है कि प्यार के लिए कोई सरहद नहीं होती है. ऐसा ही कुछ हंसनी और गोविन्द (Govind) के साथ हुआ. श्रीलंका (Sri Lankan) की रहने वाली हंसनी ( Hansini) और मंदसौर ( Mandsaur) नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हुई. जिसके बाद दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों एक दूसरे को दिल दे दिया. फिर क्या दोनों ने अपने परिवार से बात की और उनकी रजामंदी से रविवार को शादी कर ली.

हंसनी और गोविंद दोनों ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करते हैं. इसी बीच पीएम मोदी के किसी ट्वीट को गोविंद ने लाइक किया तो उसे हंसनी ने भी लाइक किया. इसके बाद गोविंद ने हंसनी की प्रोफाइल चेक की और फॉलो किया. इसके बाद हंसनी ने भी उसे फॉलो किया और दोनों में बातचीत शुरू हुई जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. शुरू में दोनों टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल से बात करते रहे.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: क्या येदियुरप्पा की गलती पीएम मोदी को पड़ेगी भारी? कर्नाटक में बैकफुट पर बीजेपी

पीएम मोदी बने प्यार की वजह

खबरों के मुताबिक ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हंसनी और गोविंद दोनों फॉलो करते हैं. इस दौरान एक बार गोविंद ने पीएम मोदी के एक ट्वीट को लाइक किया. इसी ट्वीट को हंसनी ने भी लाइक किया. जिसके बाद गोविन्द ने हंसनी के प्रोफाइल को चेक किया और फिर उन्हें फॉलो किया. फिर दोनों पर चैट के दौरान बात हुई. बात आगे बढ़ी और फिर नंबर एक दूसरे को शेयर किया और प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. शादी के बाद गोविंद और हंसनी ने चंडीगढ़ में ही रहने का फैसला लिया है.

Share Now

\