बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) से हत्या (Murder) की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. मंगलवार देर रात बाराबंकी जनपद कोतवाली स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सूटकेस (Suitcase) और पॉलीथीन (Polythene) में टुकड़ों में कटी हुई अज्ञात महिला की लाश (Chopped Body Parts of an Unidentified Woman) मिली है. अज्ञात महिला का शव सफेदाबाद इलाके में एक फैक्ट्री के पास से बरामद हुआ है, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री के बाहर संदिग्ध सूटकेस और पॉलीथीन बैग होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम देर रात घटना स्थल पर पहुंची.
सर्किल ऑफिसर सुशील कुमार सिंह (Circle Officer Sushil Kumar Singh) के अनुसार, घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें से लगभग 20 साल की महिला के शरीर के कुछ कटे हुए हिस्से बरामद हुए. उनके अनुसार, पास में मिले पॉलीथीन बैग में महिला का सिर और एक पैर मिला, जबकि शरीर के बाकी हिस्से सूटकेस के अंदर थे.
इस मामले में पुलिस अधिक्षक (Superintendent of Police) अरविंद चतुर्वेदी (Arvind Chaturvedi) ने कहा कि अज्ञात महिला का शव लगभग दो दिन पुराना लग रहा है. साथ ही बताया कि बैग से दुर्गंध आने के कारण इस बैग की तरफ स्थानीय लोगों का ध्यान गया और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की जांच की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका और मृत महिला की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. यह भी पढ़ें: लखनऊ: मामूली विवाद पर शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को उतारा मौत के घाट, हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस का मानना है कि अज्ञात महिला की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है और उसके शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस और पॉलीथीन बैग में भरकर बाराबंकी जनपद स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पास लाकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है, ताकि महिला की पहचान कर हत्यारे का जल्द से जल्द पता लगाजा जा सके.