Faridabad Heavy Rains: हरियाणा में हो रही है भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के चलते ही ओल्ड फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अंडरपास में बीती रात जलभराव के कारण एक एसयूवी डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना शुक्रवार-शनिवार रात दो बजे की है. बताया जा रहा है कि एसयूवी सवारों को पुलिस ने चेतावनी दी थी, लेकिन वे नहीं रुके. अंडरपास के अंदर बारिश के कारण 10 से 12 फीट तक पानी भर गया था, जिसकी वजह से एसयूवी में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. कार के पूरी तरह डूब जाने से इसमें सवार दोनों लोग डूब गए.
पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद, रात में केवल एक ही शव बरामद किया जा सका था, जबकि दूसरा शव सुबह बरामद किया गया. मृतक दोनों व्यक्ति बैंक कर्मचारी बताए जा रहे हैं. उनमें एक एचडीएफसी बैंक की गुरुग्राम शाखा में प्रबंधक के रूप में काम करता था. भारी बारिश की वजह से ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास सहित शहर के दोनों अंडरपास जलमग्न हैं, जिसके कारण पुलिस ने अंडरपास में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने इन कार सवारों को अंडरपास में जाने से रोकने के लिए संकेत दिए थे, लेकिन इसके बाद भी एसयूवी नहीं रुका. यह भी पढ़े: UP Weather Forecast: यूपी में भारी बारिश के लिए IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’, यहां देखें मौसम का हाल
फरीदाबाद में भारी बारिश बनी आफत::
As heavy rain lashes #Faridabad, two people drown to death.
- Bank manager and cashier have died.
- Car got stuck in underpass.
Families of the victims are asking why there were no barricades...: @aakaaanksha shares more details with @MeenakshiUpreti pic.twitter.com/bX7EPC2eJe
— TIMES NOW (@TimesNow) September 14, 2024
। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिन से फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर में भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर भर में भारी जलभराव हो गया है। कई इलाके नदियों में तब्दील हो गए हैं। दुर्घटना अंधेरे और भीषण जलभराव के कारण हुई, जिसकी गहराई का उन लोगों को पता नहीं चला। उन लोगों ने गाड़ी से निकलने की बहुत कोशिश की। इन कोशिशों के बावजूद वे समय रहते बाहर नहीं निकल पाए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने बाद में दम तोड़ दिया.
भारी बारिश ने पूरे फरीदाबाद में कनेक्टिविटी को बुरी तरह प्रभावित किया है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार मौसम की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
(इनपुट एजेंसी)