Bank Jobs Update: अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष (2025-26) में पब्लिक सेक्टर बैंकों (Public Sector Banks) में करीब 50,000 नई भर्तियां की जाएंगी. यह कदम बैंकों के बिजनेस को बढ़ाने और नई शाखाएं खोलने की योजना के तहत उठाया जा रहा है.
कुल कितनी भर्तियां होंगी?
रिपोर्ट के अनुसार, इन 50,000 भर्तियों में से करीब 21,000 पद ऑफिसर (Officers) के लिए होंगे, जबकि बाकी पद क्लर्क (Clerk) और दूसरे स्टाफ के लिए रखे जाएंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस साल करीब 2,000 नए कर्मचारियों की भर्ती करेगा. इनमें स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पद भी शामिल हैं. इससे पहले एसबीआई ने 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और 13,455 जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क्स) की भर्ती कर चुका है. इन 13,455 क्लर्क्स की पोस्टिंग देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में की गई है. मार्च 2025 तक एसबीआई में कुल 2,36,226 कर्मचारी काम कर रहे है, जिनमें से 1,15,066 ऑफिसर पद पर हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक जो देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, इस साल करीब 5,500 नए कर्मचारियों की भर्ती कर सकता है. मार्च 2025 तक पंजाब नेशनल बैंक में कुल 1,02,746 कर्मचारी काम कर रहे है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस वित्तीय साल में करीब 4,000 लोगों की भर्ती करेगा. सरकार ने बैंकों से कहा है, कि वह अपने कामकाज को और बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सेवाएं पहुंचाएं. इसके साथ ही, बैंकों की जो सहायक कंपनियां हैं (Subsidiary), उन्हें शेयर बाजार में लिस्ट करवाकर अच्छी कमाई करने को भी कहा गया है.
यह कदम बैंकिंग सेवाओं के विस्तार और शाखाओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में उठाया जा रहा है, जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे.













QuickLY