Bank Holidays in January 2022 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है. जनवरी में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे (16 Days bank closed), हालांकि सभी राज्यों या क्षेत्रों में 16 दिनों तक बैंक बंद नहीं रहेंगे. देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग त्यौहारों या मौको पर छुट्टिया घोषित की जाती है. उदाहरण के तौर पर चेन्नई में थाईपुसम के लिए बैंक बंद रहेंगी, लेकिन असम में उस दिन कोई त्योहार नहीं है इसलिए वहां उस दिन बैंक खुले रहेंगे. Safe Banking Tips: लगातार बढ़ रहा है Online Fraud, इन 4 टिप्स से समझें कैसे रखें अपने पैसों को सुरक्षित
जनवरी 2022 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List
1 जनवरी को नव वर्ष की छुट्टी रहेगी. 2 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा. 3 जनवरी को सिक्किम में नए साल और लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी. 4 जनवरी को सिक्किम में लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी. वहीं 8 जनवरी को सप्ताह का दूसरा शनिवार रहेगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. 9 जनवरी को रविवार और गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर का अवकाश रहेगा. 11 जनवरी को मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा. 14 जनवरी को कई राज्यों में मकर संक्रांति मनाई जाएगी, इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे. 15 जनवरी को पोंगल पर्व के अवसर पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में अवकाश रहेगा. 16 जनवरी को रविवार की छुट्टी रहेगी.
22 जनवरी को सप्ताह का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंकोंं बंद रहेंगे. 23 जनवरी को रविवार है साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती भी है, इसलिए बैंकों का अवकाश रहेगा. 25 जनवरी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में छुट्टी रहेगी. 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. सार्वजनिक अवकाश के चलते इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे.