जुलाई 2025 अब अपने अंतिम सप्ताह में है और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच बैंक बंद रहेंगे या नहीं. सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें चल रही हैं कि इस हफ्ते कई दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी. लेकिन सच्चाई क्या है? चलिए जानते हैं फैक्ट चेक के जरिए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जुलाई 2025 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस महीने कुल 13 दिन बैंकों में छुट्टी होनी है. हालांकि, इनमें से ज़्यादातर छुट्टियां सप्ताहांत और कुछ क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से हैं.
21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच दो दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. शनिवार, 26 जुलाई: यह महीने का चौथा शनिवार है, जिस दिन अधिकांश बैंक बंद रहते हैं. रविवार, 27 जुलाई को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई को क्या बैंकों में छुट्टी होगी?
हां, 28 जुलाई को बैंकों में छुट्टी होगी, लेकिन केवल सिक्किम राज्य में. 28 जुलाई, सोमवार को Drukpa Tshe-zi नामक स्थानीय पर्व के अवसर पर सिक्किम और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे. यह RBI द्वारा घोषित एक अधिकृत बैंक अवकाश है, लेकिन केवल क्षेत्रीय स्तर पर मान्य है.
अगर आप सोच रहे हैं कि इन दिनों में बैंक बंद होने से सेवाओं पर असर पड़ेगा, तो घबराएं नहीं. ATM, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और अन्य डिजिटल सेवाएं 24x7 चालू रहेंगी.













QuickLY