भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि सरकारी लेनदेन करने वाली सभी बैंक शाखाएं (Bank branches) इस रविवार (31 मार्च) को खुली रहेंगी. केन्द्रीय बैंक ने इस संबंध में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया है. केन्द्रीय बैंक ने इस संबंध में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया है. चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है इसलिये सरकारी लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है. रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एंड एकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे.
बता दें कि रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि, भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिये 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड एकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे. इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए. इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए.
यह भी पढ़ें:- काम की खबर: अब आप सेट टॉप बॉक्स बदले बिना ही बदल सकेंगे DTH और केबल ऑपरेटर
केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि इस लिहाज से सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेन-देन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6 बजे तक खुला रखा जाए. सर्कुलर में कहा गया है RTGS और NEFT सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे.